Surprise Me!

Kundali Bhagya Today Promo | Preeta हुई लापता, करण की बढ़ी चिंता! 04 November 2024 | Zee TV

2024-11-04 101 Dailymotion

आगामी एपिसोड में कुंडली भाग्य में एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा जब प्रीता के लापता होने से करण की चिंता बढ़ जाएगी। करण, जो प्रीता के लिए व्रत रखता है, उसे देखने उसके कमरे में आता है, लेकिन वहां प्रीता को न पाकर हैरान रह जाता है। करण सोचता है कि प्रीता कहीं कैसे जा सकती है, क्योंकि वह ऐसी स्थिति में नहीं है। इस बीच, निधि इस बात से परेशान है कि करण अभी भी प्रीता का ख्याल रख रहा है और करीना से पूछती है कि उसे करण की जिंदगी से प्रीता को कैसे हटाना चाहिए। दूसरी ओर, शनाया शौर्य को बताती है कि राजवीर ने पालकी के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है, लेकिन शौर्य इस पर उदासीन रहता है, जिससे शनाया परेशान हो जाती है। साथ ही, शौर्य को राजवीर और पालकी की बढ़ती नज़दीकियों से जलन होने लगती है। #kundalibhagya #kundalibhagyapromo #zeetv #preeta #karan #manoranjannews